लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गुरुवार को शहर के विलोबी मैदान में एकत्र हुईं। अपनी मांगों पर चर्चा की। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कार्यकत्रियों ने कहा कि उनको महज 5500 रुपए मानदेय दिया जाता है। इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। राज्यकर्मियों का दर्जा दिया जाए। कार्यकत्रियों का प्रमोशन किया जाए। शोषण बंद किया जाए। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एकत्र हुई कार्यकत्रियों ने सौंपे गए ज्ञापन में मांग कि है कि लाभार्थियों का फेस आईडी से सत्यापन का कार्य बंद किया जाए। जो मोबाइल दिए गए हैं उनकी क्षमता बहुत कम है। सभी काम ऑनलाइन करने पड़ते हैं। मोबाइल रिचार्ज का भी पैसा नहीं मिल रहा है। नेटवर्क की समस्या आ रही है। लगातार काम करने के बाद भी अक्सर आंगन...