गंगापार, दिसम्बर 16 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास प्राधिकरण के द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर मंगलवार को टिकरी में किसानों की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू पासी ने किया। किसानों ने एक मत से कहा जमीन नहीं देंगे, जान दे देंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरपुर गंगागंज, उठगी तथा दुबरा जगदीशपुर गांव की सैकड़ों एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी जब किसानों को हुई तो उसी समय से किसान आंदोलन के मूड में हो गए‌ हैं। महापंचायत में किसानों ने कहा कि सरकार कीमती जमीन को कौड़ी के भाव खरीद कर किसानों को बर्बाद कर रही है। किसानों ने एक मत से कहा कि अगले दिन सबसे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण अधिकारी से मिलकर समस्या को बताएंगे। तत्पश्चात आंदोलन तथा घेराव की तैयारी की जाएगी।

हिं...