कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी अजीत श्रीवास्तव ने मंगलवार दोपहर सिराथू ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी। समीक्षा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या कम पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मातहतों को चेतावनी दिया। ब्लॉक परिसर में समीक्षा के दौरान उन्होंने पीएम सूर्य घर, फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि लाभार्थियों की संख्या काफी कम है। इस पर उन्होंने चेतावनी देते हुए पीएम सूर्य घर व फैमिली आईडी बनाने के लिए गांव में कैम्प लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक सभागार के मरम्मत के काम का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्री...