अररिया, मई 13 -- सोनो। निज संवाददाता रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा मुक्त किये गये प्रखंड के बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के पेनवाजन गांव से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे डीडीसी जमुई द्वारा रिश्वतखोरी के आरोप में बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुजन कुमार गुंजन सेवामुक्त करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीडीओ मो मोइनुद्दीन को दिया था।डीडीसी के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा 3 मई 25 को सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए कांड के अनुसंधान कर्ता ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीडीओ द्वारा दिये आवेदन में कहा गया था कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना...