लोहरदगा, मार्च 7 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव ग्राम पंचायत के सरना टोली, बेड़ा टोली का दौरा प्रखंड विकास अधिकारी संग्राम मुर्मु ने गुरुवार को पंचायत कर्मियों के साथ किया। इस दौरान आवास योजना बागवानी योजना का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने लाभुकों को कहा कि अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक समय सीमा के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करें। किस्त वार राशि प्रखंड से खाते में पहुंच रहा है। पंचायत सचिव को मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिव और जनसेवक पंचायत का भ्रमण कर लाभुक को प्रोत्साहित कर आवास बनवाएं। जिससे बागवानी का पौधा खराब या सुख रहा है, उसको रिप्लेस करें। पौधा में सिंचाई कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत सचिव अभिलेख को ठीक रखें। पुरानी योजना को बंद कर नई योजना लें। मौके पर सुजीत उर...