किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित सामाजिक पुनर्वास कोष योजना अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को 10,000 की सहायता राशि की चेक दी गई। मुख्यमंत्री की नारी शक्ति योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसमें घरेलू हिंसा एवं मानव पणन से पीड़ित महिलाओं एवं उनके बच्चों के पुनर्वास (चिकित्सीय, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक) आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करने के लिए सामाजिक पुनर्वास कोष गठित की गई है। सामाजिक पुनर्वास कोष योजना के तहत लाभांवित करने हेतु वन स्टॉप सेंटर किशनगंज द्वारा कुल 22 महिलाओं को चिन्हित कर उनके भौतिक सत्यापन उपरांत उन्हें 10 हज़ार की सहायता...