सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा एक लाभुक को दो लाख रुपए बीमा राशि का भुगतान किया गया। समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीसी कंचन सिंह ने लाभुक सुभासनी कुल्लू को दो लाख रुपए का चेक दिया। मौके पर डीसी ने सुभासनी कुल्लू और उसके परिजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उपस्थित बीओएम की अंचल प्रबंधक शीखा कुमारी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक खाता धारको का दो लाख का बीमा करती है जिसके लिए सलाना मात्र 436 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि खाता धारक की मृत्यु होने पर नोमिनी को दो लाख रुपए का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ बैंक के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बै...