चतरा, नवम्बर 13 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के डुमरी कला पंचायत में झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के 25वीं वर्ष पूरी होने पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को अबूआ आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन मुखिया साधना सिंह के नेतृत्व में किया गया। डुमरी कला पंचायत के तुलसीपुर गांव में अबुआ आवास के लाभुक सुनीता देवी को उसके पूर्ण हुए अबुआ आवास में पूरे विधि विधान के साथ गृह प्रवेश कराया गया। इस मौके पर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभूक भी मौजूद थे। मुखिया साधना सिंह ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल रही है। हर तरफ विकास कार्य देखने को मिल रहा है। साथ ही लाभुकों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ ...