पाकुड़, मई 10 -- हिरणपुर, एसं। बीडीओ टुडु दिलीप ने शुक्रवार को हाथकाठी पंचायत के विभिन्न टोला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बीडीओ अबुआ आवास के लाभुकों से मिलें। उन्होंने आवास का कार्य शुरु नहीं करने वालों लाभुकों को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द आवास का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड के करीब 33 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें प्रथम किश्त दिए साल भर से ज्यादा का समय हो गया। बावजूद इन लाभुकों ने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में तो 414 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें प्रथम किश्त की राशि दिए दो महीने का समय बीतने के बावजूद आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है। इसमें केंदुआ पंचायत में 54, मंझलाडीह में 52, घाघरजानी में 38, बरमसिया में 36 व अन्य पंचायत के कई लाभुक शामिल हैं। इसी को ल...