चतरा, जनवरी 13 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की लमटा पंचायत में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से लाभुकों ने अनाज देने में कटौती का आरोप लगाया है। यहां एक पीडीएस डीलर द्वारा लाभुकों के हिस्से के चावल में भारी कटौती की बात कार्डधारी कह रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पंचायत के मुखिया अमीत चौबे वहां पहुंचे और डाढा़ गांव निवासी राजेंद्र पासवान जो पीडीएस दुकान से अपने हिस्से का 45 किलो चावल लेकर घर लौट रहे थे, उसे रास्ते में मुखिया ने रोकते हुए तत्काल चावल का वजन कराया, जिसमें मात्र 38 किलो चावल पाया गया। यानी लाभुक के हिस्से से सीधे 7 किलो चावल की कटौती की गई थी। राजेंद्र पासवान ने बताया कि सैकड़ों लाभुक इसी तरह की कटौती से परेशान हैं, और शिकायत लेकर आना चाहते हैं। कटौती की पुष्टि होते ही मुखिया अमित कुमार चौबे ने आतमपुर गांव ...