लातेहार, अगस्त 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में पशुधन योजना के तहत बीते शुक्रवार को पशु चिकित्सा केंद्र महुआडांड़ से पांच लाभुकों को पांच यूनिट बकरी का वितरण किया गया। प्रत्येक यूनिट में चार बकरियां, एक बकरा शामिल था। योजना के तहत दी गई बकरियां 75 प्रतिशत अनुदानित हैं, जबकि लाभुकों से प्रति यूनिट 25 सौ रुपये वसूले गए। लाभुकों का आरोप है कि उन्हें वेंडर द्वारा निर्धारित वजन व ऊंचाई के मानकों से कम और बीमार बकरियां दी गईं। परहाटोली पंचायत के नगर प्रतापपुर की लाभुक कमला देवी, पति जनक नायक ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व फार्म भरा था, लेकिन अब जो बकरियां मिली हैं, उनमें से एक मरने की कगार पर है। जबकि बाकी बकरियां भी बीमार हैं। इसी गांव की कमलेश्वरी देवी ने कहा कि स्थानीय नस्ल की जगह दूसरे क्षेत्र की नस्ल की बकरियां दी गईं, जो यहां के...