मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सेविकाओं के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ उर्वशी कुमारी ने की। सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के समय वे अपने-अपने केंद्रों पर दी जा रही सभी सेवाओं की जानकारी पोषक क्षेत्र के अभिभावकों और लाभुकों को स्पष्ट रूप से दें। साथ ही पोषण ट्रैकर पर ई-केवाईसी एवं फेस रिकग्निशन सिस्टम के महत्व के बारे में व्यापक रूप से जागरूक करने को कहा गया। सीडीपीओ ने बताया कि पोषण ट्रैकर पर ई केवाईसी एवं एफआरएस के बिना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अथवा टीएचआर का लाभ मिलना संभव नहीं है। इसलिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों...