कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रखंड सभागार कोडरमा में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आवास प्लस, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना एवं मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक विंडोशिल स्तर तक आवास निर्माण कर जियो टैग एवं आधार वेरिफिकेशन कराएं। वहीं अबुआ आवास योजना में राशि भुगतान के बावजूद 60 दिन से अधिक समय से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस जारी कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। सभी ग्राम रोजगार सेवकों को लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी उपलब्ध कराने हेतु मास्टररोल निर्गत करने, कन्वर्जेंस रिपोर्ट अपडेट करने एवं मानव दिवस सृजन म...