दुमका, नवम्बर 19 -- दुमका। प्रतिनिधि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि विभाग एवं उससे संबंधित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चिन्हित लाभुकों को योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से शीघ्र हस्तांतरित की जाए, ताकि वे समय से योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। पीएम कुसुम योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर उन्होंने संबंधित बीटीएम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीमा कंपनियों के माध्यम से लाभुकों को प्रदत्त किए जाने वाले लाभ पर भी उपायुक्त ने विशेष जोर देते हुए कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ सुनिश्चित कराया जाए। बैठक के ...