बांका, मार्च 1 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, पंचायती राज विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, राजस्व विभाग, निलामपत्र वाद, की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में कई निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वेक्षण प्रकिया की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिस पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सर्वेक्षण प्रगति 20% से कम है। उसका दैनिक समीक्षा करने का निर्देश आवास योजना के एमआईएस अधिकारी को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भु...