जहानाबाद, अगस्त 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। पूर्वाह्न में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत दूसरी बार नई दर से पेंशन की राशि अंतरण लाभुकों के खाते में की गई। माह जुलाई 2025 से पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छ: प्रकार की दी जाने वाली पेंशन की राशि माह जून से 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...