जहानाबाद, जून 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को हुलासगंज बस स्टैंड में भाजपा हुलासगंज मंडल अध्यक्ष रंधीर कुमार के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चौपाल कार्यक्रम के संयोजक हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार तथा बिहार प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के रामसुभक शर्मा ने भाग लिया। चौपाल के माध्यम से मोदी के ग्यारह वर्ष पूरा होने पर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपलब्धि के तौर पर धारा 370, आपरेशन सिंधु, राम मंदिर निर्माण, चंद्रयान 3, नारी शक्ति वर्धन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, ग़रीबों के लिए मुफ़्त अनाज योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को उपलब्धि के तौर पर बताया गया तथा इन योजनाओं से लाभुकों को होने...