बेगुसराय, मई 27 -- बछवाड़ा। रानी-एक पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को मुखिया गीता देवी ने शिविर लगाकर कबीर अंत्येष्टि योजना की लंबित राशि का वितरण किया। उक्त राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 से लंबित था। मुखिया प्रतिनिधि प्यारे दास ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे गुजर- बसर करने वाले 19 लाभुकों के बीच तीन हजार रुपये की दर से कुल 57 हजार रुपये वितरित किए गए। मौके पर वार्ड सदस्य विनय कुमार, भोला पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...