बगहा, फरवरी 7 -- सिकटा। मुख्यमंत्री परिवहन योजना से वाहन खरीदने वाले लाभुकों को जल्द अनुदान राशि का भुगतान होगा। बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि योजना से वाहन खरीदने वाले लाभार्थियों को वाहन खरीद कर उससे सम्बन्धित कागजात प्रखंड कार्यालय में तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बारह लाभुकों का चयन मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चार पहिया वाहन खरीदने के लिए किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...