गया, नवम्बर 21 -- जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र में पीडीएस लाभुकों को सरकार द्वारा देय सुविधाओं का समुचित लाभ उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। निर्धारित वजन सर कम अनाज देने वाले डीलरों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने एक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा की डीएम शुशांक शुभंकर पीडीएस लाभुकों को समुचित रूप से अनाजों की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के प्रति काफी कटिबद्ध हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। लाभुकों के बीच निःशुल्क राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर हर संभव विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा पीडीएस लाभुकों को प्रत्येक महीने प्रति लाभुक को निःशुल्क पांच...