गुमला, अप्रैल 11 -- जारी। जारी प्रखंड के मेराल पंचायत में गुरूवार को प्रखंड समन्वयक कमलेश बारला और पंचायत सचिव विनोद उरांव ने क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनजातीय समूह जन मन योजना के अंतर्गत चयनित आदिम जनजाति लाभुकों से मुलाकात की और उन्हें जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।भ्रमण के दौरान संतु कोरवा, मुन्ना कोरवा, भूलन कोरवा, सुशीला कोरवा, राजमणि देवी, नंदू कोरवा, पूरन कोरवा, बालमुनि देवी, दीपक कोरवा, बसंती देवी, राधा देवी, देवसाय कोरवा, चिंतामणि देवी, बुधराम कोरवा और पुनीता देवी जैसे लाभुकों से संपर्क कर उन्हें योजना के उद्देश्यों और लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...