बेगुसराय, मार्च 17 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। राशनकार्ड के लापरवाह लाभुकों को आधार लिंकिंग कार्य करवाने के लिए प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय द्वारा चेतावनी दी जा रही है। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न टोलों मुहल्लों में माइकिंग के जरिए लाभुकों को जल्द से जल्द अपने राशनकार्ड का आधार लिंकिंग करवा लेने की बात कही जा रही है। राशनकार्ड के आधार लिंकिंग कार्य के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में राशनकार्ड के आधार लिंकिंग का कार्य आगामी 31 मार्च तक ही होने की बात बताई जा रही है। इस सन्दर्भ में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड में 75 .5 प्रतिशत राशनकार्ड का आधार लिंकिंग किया गया है। उन्होंने बताया कि आधार लिंकिंग नहीं होने पर आगामी 1 अप्रैल से राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे एवं ऐसे लापरवाह लाभुकों को खाद्यान्न के ला...