रांची, जून 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य खाद्य आयोग ने कहा है कि आम लोगों को राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में सक्षम पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ माह में कम से कम एक बार बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक करें। योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें आकस्मिक खाद्यान्न कोष का लाभ दिलाएं। आयोग की सदस्य सह प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन की अध्यक्षता में एक टीम 26 व 27 मई को लोहरदगा एवं गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों के दौरे पर थी। इस दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकानों और कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया गया। प्रभारी अध्यक्ष ने कहा है कि वैसे व्यक्ति जो गरीब एवं असहाय हैं, स्वयं खाद्यान्न की व्यवस्था नहीं कर सकते, जिनके सामने भोजन का संकट हो अथवा राशन कार्ड की अर्हता रखते हुए ...