साहिबगंज, नवम्बर 12 -- कोटालपोखर । बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मयूरकोला कोटालपोखर , पथरिया , सोनाकंड ,श्रीकुड , मघुवापाडा आहुतग्राम, सहित अन्य पंचायतों में बुघवार को सभी पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत नए घरों नारियल फोड़ गृह प्रवेश कराया गया । लाभुकों के चेहरे परआवास मिलने से काफी खुशी नजर आये। पंचायत मुखिया, उप मुखिया वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...