गिरडीह, नवम्बर 13 -- गावां। राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना के तहत गावां, सेरुआ, नगवां, पिहरा पूर्वी, पिहरा पश्चिमी, खरसान, मंझने, बिरने, जमडार, बादीडीह समेत सभी 17 पंचायतों में ग्रामीणों के नये आवास का उद्घाटन एवं गृह प्रवेश बीडीओ महेंद्र रविदास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कराया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार कि ये महत्वाकांक्षी योजना है, जो सीधे लाभुकों तक पहुंच रही है। अबुआ आवास के गृह प्रवेश पर मुखिया कन्हाई राम, गुरुसहाय रविदास, चन्दन कुमार, अमित कुमार, रेशमा प्रवीण, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, पवन मण्डल, रविन्द्र बरनवाल, पप्पू राय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...