पूर्णिया, जुलाई 13 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के लाभुकों के बैंक खाते में 4 करोड़ 44 लाख 15 हजार 8 सौ रुपए सरकार ने हस्तांतरित कर दिया है। पेंशन की राशि में वृद्धि किए जाने से पेंशनधारी लाभुकों के बीच आशा की नई किरण जगी है। खास तौर पर वृद्धजन दिव्यांगो एवं विधवा लाभुकों को इसका सीधा लाभ होगा। बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह 400 की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बनमनखी प्रखंड के बोहरा में कुल 1223 ,बनमनखी नगर बजार में 3173 ,बिशनपुरदत में 1674, चांदपुर भंगहा में 1864, धरहरा में 1681, धरहरा चकला भुनाई में 1314, गंगापुर में 1203, जियनगंज में 1184, हरिमुढ़ी में 994, कचहरी बलुवा में 1327, काझीहृदय नगर में 994, को...