पाकुड़, मार्च 20 -- महेशपुर। एसं प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में सभी डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों को ई-केवाईसी का कार्य 21 से 27 मार्च तक कैंप के माध्यम से पूरा करने की जानकारी दिया। साथ ही सभी डीलरों को अपना कार्य में कोताही नहीं बरतते हुए ससमय शत: प्रतिशत कार्य करने का निर्देश दिया। सभी डीलरों को एनएफएसए, ग्रीन, चना दाल, नमक, चीनी एवं धोती, लूंगी, साड़ी का वितरण 95 प्रतिशत से कम नहीं करने का भी निर्देश दिया। साथ ही किसी कार्डधारी का मृत्यु हो जाना, शादी हो जाना, स्थाई रूप से पलायन कर जाने के नाम को विहित प्रपत्र में सूची में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों से सत्यापित करवाकर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने का निर्...