पूर्णिया, जुलाई 6 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन धमदाहा में प्रखंड के आठ पंचायत के 101 लाभुकों को मंत्री लेसी सिंह ने बासगीत पर्चा वितरित किया है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, डीसीएलआर मोहित आनंद, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार की मौजूदगी में प्रखंड के अलग-अलग पंचायत से आए 101 लाभुकों के बीच वासगीत पर्चा वितरित कर उन्हें पूर्व से बसे जमीन का मालिक बना दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम और अंचल अधिकारी कुमार रवींद्रनाथ ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत प्रखंड के चिकनी डुमरिया पंचायत के 26, किशनपुर बलुआ के 25, चंपावती के 16, दमैली के 9, राजघाट गरेल के चार, सरसी के 9 एवं मुगलिया पुरंदाहा पश्चिम के 3 लाभुकों को वासगीत पर्चा दिया गया...