चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर, हिटी। पोड़ाहाट अनुमंडल के 12 पंचायतों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां बंदगांव प्रखंड के भालुपानी व कराईकेला, मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा व लाइलोर, सोनुवा के देवांवीर, चक्रधरपुर के कोलचकड़ा, नलिता तथा केंदो, आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा, गोईलकेरा के आराहासा व बिला गुदड़ी के टोमडेल पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। जहां चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता, केंद्रो एवं कोलचकड़ा पंचायत में विधायक सुखराम उरांव एवं जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ कांचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में शिविर में भाग लिया। इस दौरान विधायक एवं उपायुक्त के द्वारा शिविर का शुभारंभ करते हुए झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011...