देवघर, सितम्बर 22 -- सारठ। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्रखंड के दुमदुमि पंचायत में 12 लाभुकों के बीच कुक्कुट लेयर एवं बत्तख के चूजा का वितरण किया गया। इस बाबत पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद चौरसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित छूटे हुए 2 लाभूकों के बीच एक यूनिट यानी 500 मुर्गी का चूजा एवं 10 लाभुकों को बत्तख का चूजा के साथ-साथ दाना एवं किट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान दुमदुमि पंचायत के बहादुर के एक, बरमसिया के 10 एवं गुरडाटांड के एक लाभुकों के बीच चूजा का वितरण किया गया। इन लाभुकों का चयन पूर्व में ही किया गया था। लेकिन वितरण नहीं हो सका था, जिसे उपलब्ध करा दिया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया मो. शमीम अंसारी , लाभुक सुनील सोरेन, मनोज टुड्डू समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...