दरभंगा, जून 16 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि आशा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत दरभंगा जिले में कुल लक्ष्य 38 लाख 46 लाख 729 के विरुद्ध अभी तक 13 लाख 74 हजार 329 कार्ड (कुल का 36 प्रतिशत) बनाया गया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में काम करते हुए सितंबर तक 85 प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। सभी पदाधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर समन्वय के साथ काम करें। डीएम ने सभी आशा को घर-घर जाकर अपने क्षेत्र के सभी परिवारों का राशन कार्ड संख्या के माध्यम से सर्वे करते हुए उक्त राशन कार्ड सं...