साहिबगंज, मार्च 8 -- साहिबगंज। मंईयां योजना के लाभुकों को होली से पहले एक मुश्त तीन महीने की राशि देने की कवायद जिला में चल रही है। जिला में वर्तमान में मंईयां योजना के 1,50,668 लाभुक हैं। जानकारी के मुताबिक मंईया योजना के लाभुकों के लिए जिला सामाजिक कोषांग से 105 करोड़ 42 लाख 850 रुपये का विपत्र कोषागार से पारित करवा लिया गया। आगे संबंधित बैंक के माध्यम से राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी। इससे पहले दिसम्बर महीने तक की राशि लाभुकों को मिल चुकी है। अब जनवरी,फरवरी व मार्च महीने की राशि एक मुश्त लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी। इसबीच एक पदाधिकारी ने इस संवाददाता को बताया कि मंईयां योजना के लाभुकों को होली से पहले तीन महीने की राशि एक मुश्त यानी 7500 रुपए उनके बैंक खाते में होली से पहले भेज दी जीएगी। इसके लिए जिलास्तर पर आवश्यक प्रक्रिया ...