जहानाबाद, जुलाई 10 -- जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड और पंचायत में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम मुख्यमंत्री का लाइव भाषण सुनेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी अरवल, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छ: प्रकार के दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून से 400 रूपया प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपया प्रति माह किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा सभी छ: प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किये जाय...