बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- लाभुकों की हकमारी कर रही डीलरों की मनमानी पांच किलो की जगह दे रहे चार किलो अनाज लाभुकों ने डीएम से लगायी न्याय की फरियाद चेवाड़ा, निज संवाददाता। जन वितरण दुकानदारों की मनमानी लाभुकों की हकमारी कर रही है। विडंबना यह कि शिकायत के बाद भी डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। खामियाजा लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के लाभुक सुनील कुमार, रौशन कुमार, आरती देवी , सुनिता देवी व अन्य ने बताया कि पांच किलो की जगह चार किलो ही अनाज दिया जाता है। इतना ही नहीं जो लाभुक कम अनाज लेने से इंकार करते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी गयी है। लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है। लाभुकों का कहना है कि पूर्व डीएम सावन कुमार द्वारा कई बार जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की ग...