बगहा, जुलाई 16 -- बेतिया। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत सूबे के 38 जिलों की तुलना में पश्चिम चंपारण जिले में लाभुकों की संख्या सबसे अधिक रही। जिला उद्योग विभाग के द्वारा प्रदान 2024-25 सत्र के दौरान पश्चिमी चंपारण जिले से सबसे अधिक संख्या में लाभुकों को प्रथम कस्ति की राशि की गयी। इस योजना के तहत जिले के 1051 लाभुकों के खाते में प्रथम कश्ति की कुल 5 करोड़ 25 लाख 50 हजार की राशि डाली गयी। प्रथम कश्ति के रुप में 50,000 की राशि प्रदान की जाती है। इसके बाद द्वितिय कश्ति में 1 लाख और तृतिय कश्ति में 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। यह पूरी राशि सरकार के द्वारा अनुदान के रुप में प्रदान की जाती है। मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में एक उद्योग विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें चयनित लाभुकों में से 25 लाभुक कार्यक्रम में शा...