गढ़वा, जून 1 -- डंडई, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित लवाही गांव की जन वितरण दुकान रानी महिला स्वयं सहायता समूह की जांच की। लाभुकों की शिकायत पर पहुंचे एसडीओ ने दुकान में किसी तरह की सूचना बोर्ड नहीं होने पर नाराजगी जतायी। मौके पर पहुंचे लाभुकों से उन्होंने पूछताछ की। लाभुकों ने बताया कि उन्हें प्रति किलो राशन की कटौती की जाती है। उस दौरान ग्रीन कार्डधारी 85 वर्षीया महिला ने भी शिकायत की कि उनके राशन की भी कटौती की जाती है। कार्डधारियों ने दुकानदार पर अंगूठा लगाने के बाद भी राशन देने के लिए टाल मटोल करने का आरोप लगाया। गांव के कांग्रेसी नेता फिरोज अंसारी ने एसडीओ को बताया कि खाद्यान्न कटौती का मामला सिर्फ एक ही जन वितरण दुकानदार का नहीं है, बल्कि पूरे पंचायत भर के दुकानदारों का है। सभी दुकानदार राश...