समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- सिंघिया। प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वेक्षण के आधार पर चयनित 29 हजार 978 परिवारों का सत्यापन के बाद फाइनल सूची बनेगी। सत्यापन का कार्य जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर बने त्रिस्तरीय कमेटी करेगी। जल्द ही इन कमेटी का गठन होगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रखंडवार कमेटी बनेगी जिसमें प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के बीडीओ व जिला स्तर के एक पदाधिकारी सदस्य होंगे। वहीं प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसमें ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखापाल, कार्यपालक सहायक व बीपीआरओ सदस्य होंगे। जबकि पंचायत स्तर पर बने कमेटी में ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत सचि...