देवघर, नवम्बर 27 -- चितरा। कोलियरी क्षेत्र के ताराबाद कोल टोला के राशन कार्डधारियों ने डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है। इस संबंध में लाभुक सनातन हांसदा, चुनू मुर्मू, अनिल मुर्मू, महारानी टुडू, धनी मांझीयान, समरी हेंब्रम आदि ने कहा कि पिछले चार माह से डीलर ने हमलोगों को राशन नहीं दिया है। इससे सभी को काफी परेशानी हो रही है। कहा कि जब भी हम लोग डीलर से चावल देने की मांग करते हैं तो यह मनमाने ढंग से जवाब देता और कहता है कि मशीन में खराबी है, अगले महीना आना। इस तरह से करीब चार माह से उन्होंने लाभुकों को राशन नहीं दिया है। क्या कहना है डीलर का :- इस संबंध में डीलर पुत्र आकाश कोल ने अपनी सफाई में कहा कि सभी लाभुकों को चावल दिया जाता है, लेकिन समय पर लोग आते नहीं है या फिर कभी-कभी पॉस मशीन खराब हो जाती है, जिससे असुविधा होती है। ...