कटिहार, दिसम्बर 24 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर के लाभा जीरोमाइल से रोशना बाजार तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर मापी की गई। अमीन अभिषेक के नेतृत्व में 5.30 किमी लंबी सड़क की मापी की गई। विभागीय अभियंता बासुदेव नंदन ने कहा कि चौड़ीकरण के बाद उक्त सड़क 18 फीट चौड़ी हो जाएगी। 40 वर्षों से जाम की समस्या से लोगों को अब निजात मिलेगी। 24 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से चौड़ीकारण का कार्य निर्धारित समय पर पूरा होगा। चौड़ीकरण को लेकर मापी होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। भाजपा नेता निपम उपाध्याय ने बताया कि सड़क चौड़ीकारण को लेकर विधायक निशा सिंह द्वारा काफी प्रयास किया गया था। विधानसभा चुनाव से पूर्व विभाग द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गई थी। रोशना बाजार में चौड़ीकरण को लेकर शिलान्यास भी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...