कटिहार, मार्च 7 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित लाभा पुल पर बाइक का परिचालन शुरू होते ही शराब की खेप बंगाल से आनी शुरू हो गई। गुरुवार को लाभा पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान रोशना पुलिस ने 26.11 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। रोशना थाना के एसआई गोपाल कुमार ने बताया कि गुरुवार को लाभा-महानंदा मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि इसी बीच बंगाल की ओर से आ रही एक बाइक चालक को तलाशी के लिए रोका गया। तो बाइक चालक भागने लगा। बाइक चालक को भागते देख पुलिस के जवानों ने पीछा कर दोनों को खदेड़कर पकड़ा और बाइक पर लदे बैग की तलाशी ली तो अलग-अलग ब्रांड के कुल 26 लीटर 11 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर अपना नाम एवं पता बताया कि बरारी थाना क्ष...