कटिहार, मार्च 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बिहार को बंगाल से जोड़ने वाला लाभा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ दिया गया है। इस दौरान पुल से होकर किसी भी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। रविवार को पैदल चलने वालों के लिए वैकल्पिक जगह बनाने की योजना है। मंगलवार से कास्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। विभागीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार से कास्टिंग का कार्य आरंभ होगा। कास्टिंग का कार्य रविवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद पैदल राहगीरों के लिए आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। विभागीय अभियंता ने आम लोगों से अपील की है कि मात्र 5 दिन तक धैर्य रखें। इसके बाद आने-जाने पैदल राहगीरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पुल होकर किया जाएगा। शनिवार की सुबह से ही पुल के दोनों साइड बाइक चालकों की लंबी कतार लग गई थी। महानंदा नदी में दो नाव का परिचालन शुरू लाभा...