अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर गुरुवार को एनटीपीसी टांडा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय व विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्त, सहायक श्रमायुक्त राज बहादुर यादव एवं श्रम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण, एनटीपीसी के एचआर हेड अनुराग सिन्हा, स्वयंसेवी संगठन जन शिक्षण केन्द्र की सुषमा पाल, ट्रेड यूनियन पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों ने प्रतिभाग किया। सहायक श्रमायुक्त ने श्रम अधिनियमों एवं श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए मजदूरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपर जिला जज ने श्रम अधिनियमों पर विधिक कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए...