पीलीभीत, फरवरी 21 -- महिला कल्याण विभाग की ओर से निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो सीधे लाभार्थी के खाते में जाती है। निराश्रित महिला पेंशन योजना से जुड़े जिन लाभार्थियेां द्वारा अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग (डीबीटी/एनपीसीआई) अपडेट नहीं करायी है। वह जल्द ही सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर (डीबीटी/एनपीसीआई) अपडेट करा लें। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक ऐसी पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना जिनको धनराशि 1000 (एक हजार मात्र) प्रतिमाह के दर से त्रेमास पेंशन का भुगतान शासन स्तर से पीएफएमएस के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता हैं। उन सभी महिलाओं को शासन से वर्ष 2022 से अपनी पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन ...