अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा.सदानंद गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इसके लिए विकास खंड जलालपुर, कटेहरी एवं भियांव में भूमि का चयन कर लिया गया है। इसी तरह सभी विकास खंडों में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जाना है। इसमें अब तक विकास खंड भीटी में ही भूमि चयनित की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को शेष विकास खंडों में मिनी स्टेडियम एवं मॉडल स्कूल के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व खंड विकास अधि...