महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में खाद वितरण में गड़बड़ी की आशंका ने प्रशासन को हरकत में ला दिया है। 261 किसानों द्वारा एक टन से अधिक खाद लेने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग ने तहसील प्रशासन को अधिक खाद लेने वाले किसानों की सूची सौंप दिया है। इन किसानों के खेतों का सत्यापन किया जा रहा है। यदि जांच में फर्जीवाड़ा मिला तो कानूनी कार्रवाई के अलावा आरोपित किसान राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी लाभकारी योजनाओं से भी वंचित किए जाएंगे। डीएम के निर्देश पर कई विभाग मिलकर इस प्रक्रिया को तेज करने में जुट गए हैं। जिले में अब तक 50,661 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है, लेकिन कुछ किसानों द्वारा जरूरत से ज्यादा खाद लेने की शिकायतों ने प्रशासन को चौकन...