बलिया, जुलाई 31 -- बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत सचिवों से कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं को वास्तविक धरातल पर समर्पण भाव से उतारें। समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। डीपीआरओ बुधवार को दुबहड़ के रघुनाथपुर स्थित जिला ग्राम विकास संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सचिवों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पंचायती राज की योजनाओं पंचायत सशक्तिकरण, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन , अंत्येष्टि स्थल की स्थिति और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कहा कि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय हर हाल में क्रियाशील होना चाहिए। सचिवों से कहा कि वास्तव में वह कम से एक पंचायत सही मायने में मॉडल बनाएं। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी...