महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मनरेगा में व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य नहीं कराने वाली ग्राम पंचायतें अब प्रशासन के निशाने पर हैं। मनेरगा सेल ऐसी ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर रहा है, जहां व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य मनरेगा से कराए ही नहीं गए हैं या बहुत कम कराए गए हैं। डीसी मनरेगा से सभी खंड विकास अधिकारियों व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर मनरेगा से व्यक्तिगत कार्य कराने पर जोर दिया है। मनरेगा से गांव के विकास व निर्माण कार्य कराने के अलावा मनरेगा मजदूर लाभार्थियों के व्यक्तिगत कार्य भी कराए जाने का प्रावधान किया गया है। इसमें पशु शेड, वर्मी कम्पोस्ट पिट, पौधरोपण, बकरी शेड, मत्स्य तालाब समेत अनेक कार्य कराए जाने होते हैं। लेकिन ग्राम पंचायतें इस पर ध्यान न देकर अधिक बजट वाले कार्य पर जोर देती हैं। ऐसे कार्...