सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पीएम की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। इसके लिए गांव-गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, एएनएम व सीएचओ सभी को मिलकर कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। लाभार्थी के कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल सीएचसी-पीएचसी को अवगत कराकर निदान की बात कही गई है। आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम की जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित योजना में नौ लाख से अधिक लाभार्थियों का नाम है। जिसमें लगभग 50 फीसदी से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। शेष बचे लोगों का कार्ड बनाने के लिए लगातार पहल जारी है। शत- प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएमओ स्तर से ब्लॉकों ...