चंदौली, जून 15 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद विकासखंड परिसर में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एपिड योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक कैलाश आचार्य ने 264 लाभार्थियों में ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारत सरकार की यह योजना दिव्यांग जनों के लिए काफी लाभकारी होगी। कहा इस योजना से छूटे हुए लाभार्थियों को जल्द चिह्नित करके कैंप के माध्यम से ट्राई साइकिल के साथ ही अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने कहा कि केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार दव्यिांग जनों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार की व्यवस्था कर रही है। उनकी असमर्थता को देखते हुए उन्हें ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन शहीद कई उपकरण...