पलामू, जनवरी 19 -- मेदिनीनगर। चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ चमन ने लाभार्थियों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया है। सीएचसी सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में टीकाकरण और एएनसी जांच से संबंधित विषय पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने, एएनसी जांच अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य जांच, पोषण एवं सुरक्षित प्रसव, समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार गतिविधि को और सशक्त बनाने समेत अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में संजीव कुमार, मनप्रीत सिंह, अमित कुमार, सीएचओ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...